रांची न्यूज डेस्क: रांची और भभुआ रोड के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने 15 जुलाई को रांची से भभुआ रोड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन झारखंड और बिहार के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत देगी।
रांची-भभुआ रोड वन-वे स्पेशल ट्रेन (08140) रात 9:50 बजे रांची से रवाना होगी। मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया और सासाराम होते हुए सुबह 7:30 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी। ट्रेन का हर स्टेशन पर ठहराव तय किया गया है, ताकि रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सके।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 7 सामान्य, 7 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच होंगे। यह ट्रेन फिलहाल सिर्फ एक दिन के लिए है — यानी सिर्फ 15 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से समय से स्टेशन पहुंचने की अपील की है।
यह कदम उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा जो झारखंड से बिहार के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं और नियमित ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है।