रांची न्यूज डेस्क: रांची–पुरुलिया रोड पर सिल्ली थाना से मुरी तक सफर अब खतरे का खेल बन गया है। इस साल की भारी बरसात ने सड़क की हालत बिगाड़कर रख दी है। सड़क किनारे कई जगह इतने गहरे गड्ढे बन चुके हैं कि ज़रा-सी चूक से वाहन सीधे पलट सकता है। रोज़ाना छोटे–बड़े हादसे हो रहे हैं और ड्राइवरों की जान पर बन आती है, लेकिन अब तक किसी ने इस समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई।
स्थानीय लोग कहते हैं कि बरसों से यह सड़क यात्रा का मुख्य रूट रही है, लेकिन इस बार की स्थिति सबसे खराब है। रात के समय तो गड्ढे बिल्कुल नजर भी नहीं आते, और बाइक सवारों के लिए यह जगह और भी खतरनाक साबित हो रही है। लोगों में आक्रोश है कि न जनप्रतिनिधि, न ही विभाग के अधिकारी, कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं दिखता।
इसी मुद्दे पर रांची जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगेंद्र नाथ गोस्वामी आगे आए हैं। उन्होंने सड़क की हालत को “दुर्घटना का इंतज़ार” बताते हुए तुरंत दखल की मांग की है। गोस्वामी का कहना है कि सड़क किनारे बने ये गड्ढे भारी वाहनों तक को असंतुलित कर रहे हैं, ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (रांची ग्रामीण) को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती जाएगी। अब देखना यह है कि यह शिकायत फाइलों में दबकर रह जाती है या सड़क पर उतरकर समाधान भी दिखता है।