रांची न्यूज डेस्क: रांची सदर अस्पताल में रविवार को महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत की शुरुआत हुई, जब यहां ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी मशीन "वीनस डीआरवी प्लस" का उद्घाटन किया गया। यह मशीन रोटरी क्लब ऑफ रांची की ओर से दी गई है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है। उद्घाटन समारोह में डीजी रोटेरियन बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन, क्लब अध्यक्ष गौरव बागरॉय, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ विमलेश सिंह मौजूद थे। इसके साथ ही अस्पताल को कंप्यूट सेट और 180 लीटर का वाटर कूलर भी भेंट में दिया गया।
मुख्य अतिथि बिपिन चाचन ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक होता है और इसकी शुरुआती पहचान से बीमारी को काबू में लाना आसान हो जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मशीन कैंसर की समय रहते पहचान कर महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि अब रांची के सदर अस्पताल में भी आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष शाहिद पॉल ने वादा किया कि जल्द ही क्लब की ओर से अस्पताल को दो अत्याधुनिक वेंटिलेटर मशीनें और एक मॉर्चरी मशीन भी दी जाएगी। यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन के उस बयान के बाद आई जिसमें बताया गया था कि फिलहाल अस्पताल में वेंटिलेटर और मॉर्चरी की कमी बनी हुई है।
नई डिजिटल मैमोग्राफी मशीन एफएफडीएम तकनीक पर आधारित है और इसमें एक्स-रे ट्यूब, डिटेक्टर और जेनरेटर लगे हैं। यह मशीन केवल 10 सेकंड में उच्च गुणवत्ता की इमेज तैयार कर स्क्रीन पर दिखा देती है। साथ ही, इसमें ऐसे खास कंप्रेशन पैडल लगे हैं जो जांच के दौरान दर्द को बेहद कम कर देते हैं। यह सुविधा महिलाओं के लिए न केवल आरामदायक है बल्कि सटीक जांच का भरोसा भी देती है।