रांची न्यूज डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में आज से बहुप्रतीक्षित बीआईटी उत्सव की शुरुआत हो रही है। इस पांच दिवसीय उत्सव में 10,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। हर दिन इस उत्सव में खास कार्यक्रमों की भरमार होगी। इस बार बॉलीवुड के मशहूर सिंगर से लेकर भजन सम्राट अनूप जलोटा तक अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। बीआईटी मेसरा के असिस्टेंट प्रोफेसर मृणाल ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना है, साथ ही मनोरंजन और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देना है।
उत्सव की शुरुआत 20 मार्च को "उद्घोष हेरिटेज नाइट" के साथ होगी, जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी मधुर आवाज से समा बांधेंगे। इसके अलावा, क्लासिकल सिंगर्स और सूफी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे माहौल सुरमई हो जाएगा। 21 मार्च को बैंड नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध बैंड "स्लीपिंग पिल्स" अपने परफॉर्मेंस से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
23 मार्च को "हस्ताक्षर आर्टिस्ट नाइट" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मीत ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। बॉलीवुड में अपने हिट गानों के लिए मशहूर मीत ब्रदर्स इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। वहीं, 22 मार्च को "आवृत्ति नाइट" का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र अपनी गायन और संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस पूरे आयोजन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
उत्सव में प्रतियोगिताओं की भी धूम रहेगी। "मिस्टर और मिस बीआईटी मेसरा" का चुनाव किया जाएगा, जिसमें छात्र अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, "कौन बनेगा कलेक्टर" नामक क्विज शो का आयोजन होगा, जिसमें यूपीएससी स्टाइल के सवाल पूछे जाएंगे। विजेता को सम्मानित किया जाएगा। फैशन शो भी आयोजन का हिस्सा होगा, जिसमें प्रतिभागियों को अखबार से ड्रेस डिजाइन करके रैंप वॉक करनी होगी। पूरे पांच दिन तक बीआईटी मेसरा का माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा।