रांची न्यूज डेस्क: पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के वीआईपी लॉज में पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मधुबनी पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया और क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रेल सुविधाओं की मांग रखी। खासतौर पर, उन्होंने कजरा में रांची-भागलपुर त्रैसप्ताहिक एक्सप्रेस और भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस के डाउन रूट पर ठहराव की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही, कजरा समपार फाटक पर आरओबी निर्माण और अभयपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने की मांग की।
बैठक के दौरान आशुतोष कुमार ने घोघी बरियारपुर हॉल्ट और मसूदन रेलवे स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल के निर्माण की आवश्यकता पर भी चर्चा की। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच बेहद जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें जल्द से जल्द एलएचबी कोच में बदला जाना चाहिए। इस पर रेल मंत्री ने मार्च से नए कोच लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के यात्रियों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग भी उठाई गई।
आशुतोष कुमार ने मुंगेर प्रमंडल में वंदे भारत एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी की कमी की ओर ध्यान दिलाया और इस सेवा को जल्द शुरू करने का अनुरोध किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि अगले चार महीनों के भीतर वंदे भारत एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी मुंगेर प्रमंडल को दी जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।