रांची न्यूज डेस्क: दक्षिण पूर्व जोन 12 मार्च को यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से जयनगर तक होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी और मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
बक्सर और कटिहार स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग जारी
टाटानगर और अन्य स्टेशनों से बक्सर व कटिहार जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग जारी है। बक्सर एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच में आरएसी हो गया है, जबकि स्लीपर और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, कटिहार स्पेशल ट्रेन में अभी सीटें खाली हैं, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी हो रही है।
बिहार-यूपी रूट पर बढ़ी भीड़
होली नजदीक आने के साथ ही टाटानगर से बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री एडवांस बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन पर भी विचार कर रहा है।