रांची न्यूज डेस्क: रांची के लाल शिव गुप्ता, जिन्होंने झारखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर मिस्टर झारखंड का खिताब अपने नाम किया, का बुधवार को नगड़ी के कुटे स्थित शाहदेव फिटनेस सेंटर में सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिम संचालक कुणाल शाहदेव और ट्रेनर रिशव विश्वकर्मा सहित दर्जनों सदस्यों ने शिव गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर उनकी उपलब्धि की सराहना की।
सम्मान समारोह के दौरान मिस्टर रांची शिव गुप्ता ने फिटनेस को लेकर अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी जरूरी टिप्स भी दीं, जिससे युवा सही दिशा में आगे बढ़ सकें। फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित वर्कआउट और संतुलित आहार से बेहतर स्वास्थ्य और मजबूत शरीर पाया जा सकता है।
इस मौके पर संतोष मिश्र, गुड्डू सिंह, प्रतीक सिंहदेव, निखिल, मिहिर, अजीत और राज किशोर समेत क्षेत्र के कई युवा मौजूद रहे। सभी ने शिव गुप्ता की सफलता की सराहना की और उनकी मेहनत को प्रेरणादायक बताया। फिटनेस सेंटर में यह आयोजन युवाओं के बीच फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।