रांची न्यूज डेस्क: न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने मंगलवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल के किचन का भी जायजा लिया, जहां खाने की गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि कैदियों को जेल मैनुअल के अनुसार ही खाना दिया जाए और खाने की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न किया जाए।
इसके बाद न्यायायुक्त ने जेल अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सों से बातचीत की। उन्होंने चिकित्सा सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पताल में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। इसके अलावा, उन्होंने महिला वार्ड सहित सभी वार्डों का भी दौरा किया और जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि महिला कैदियों को मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड की कोई कमी न हो।
निरीक्षण के दौरान डालसा सचिव कमलेश बेहरा, सिविल कोर्ट के निबंधक प्रशांत, जेलर और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। न्यायायुक्त ने जेल अधिकारियों से कहा कि कैदियों को भी सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं का हक है। उन्होंने बीमार और बुजुर्ग कैदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और कहा कि जरूरत पड़ने पर उनका उचित इलाज कराया जाए।