रांची न्यूज डेस्क: रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मिशन चौक के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मोपेड और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 70 वर्षीय मोपेड सवार दुकानदार जगेश्वर साहू की मौत हो गई। जगेश्वर साहू हेसमी गांव के निवासी थे और मिशन बीफे बाजार में दुकान लगाने जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
इस दुर्घटना में बाइक सवार राहुल कुमार और कृष्णा कुमार भी घायल हो गए। तीनों घायलों को तुरंत मांडर के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान रास्ते में ही जगेश्वर साहू ने दम तोड़ दिया, जबकि राहुल और कृष्णा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है।