रांची न्यूज डेस्क: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जय गोस्वामी की आत्महत्या ने मोबाइल एप लोन स्कैम की भयावह सच्चाई को सामने ला दिया है। करमटोली अन्नापूर्णा चौक स्थित संधू लॉज से उनका शव बरामद हुआ। जय गोस्वामी ने सुसाइड नोट में लिखा कि उन्होंने मोबाइल एप से लोन लिया था, जिसे चुकाने के बावजूद रिकवरी एजेंट लगातार उन्हें धमका रहा था। लगातार दबाव और धमकियों से परेशान होकर उन्होंने जान दे दी।
पुलिस को मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जय ने साफ लिखा कि 2 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के बाद भी एजेंट उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर दबाव बनाता रहा। धमकियों से तंग आकर वह डिप्रेशन में चले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।
सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया स्कैम की बानगी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में डरने की बजाय परिवार और पुलिस से खुलकर बात करें, ताकि समय रहते मदद मिल सके। पुलिस ने मोबाइल एप के जरिये अवैध वसूली करने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
साइबर थाना पहले भी इस तरह के मामलों में शिकायतें दर्ज कर चुका है। ये अवैध मोबाइल एप कर्ज देने के बाद मोबाइल डेटा हैक कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं। जय गोस्वामी की मौत ने इस साइबर ब्लैकमेलिंग के खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है।