रांची न्यूज डेस्क: डोरंडा थाना क्षेत्र के बड़ा घाघरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात एक युवक के साथ अचानक मारपीट की घटना हो गई। अजय नाम का युवक अपनी बाइक से पेट्रोल भराने जा रहा था, तभी पीछे से आती तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।
गिरते ही दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक उसका मोबाइल और पर्स छीनकर उस पर टूट पड़े। बिना कुछ पूछे दोनों हमलावरों ने उसे लात-घूंसों से बेरहमी से मारा।
पीड़ित ने बताया कि हमलावर लगातार गालियां देते रहे और उसे सड़क पर घसीटते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब जाकर हमला रुका।
घटना के बाद हमलावर थोड़ी दूर जाकर लौटे और मोबाइल-पर्स वापस फेंक दिया। मारपीट में घायल अजय को इलाज के लिए भेजा गया और उसने थाने में पूरी वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।