रांची न्यूज डेस्क: रांची ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (रोग्स) का 23वां वार्षिक सम्मेलन छह और सात दिसंबर को रिम्स में आयोजित होगा। इस वर्ष का थीम है ‘स्त्री जीवन यात्रा का मार्गदर्शन’, जिसमें देश भर के प्रमुख प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ-साथ स्नातकोत्तर विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन की शुरुआत छह दिसंबर को फेटल मेडिसीन वर्कशॉप से होगी। डॉ बिनिता सिंह, डॉ चंद्रकांता और डॉ मिनिषा कुमार प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगी। वर्कशॉप में एनेमली स्कैन, डॉक्टर कम्युनिकेशन, क्लिनिकल प्वाइंट्स की पहचान, एफएमएफ प्रोटोकॉल और हिस्टोरिकल बेस्ड हेवियर-ऑन प्रैक्टिस जैसी आधुनिक तकनीकों पर चर्चा होगी।
साथ ही लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव और कौशल सीखने का अवसर मिलेगा।
सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ शशि बाला सिंह और सचिव डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम झारखंड में महिलाओं के स्वास्थ्य मानकों को सुधारने, वैज्ञानिक ज्ञान साझा करने और चिकित्सीय कौशल को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।