रांची न्यूज डेस्क: नगर निगम ने बहुबाजार क्षेत्र को नई सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां 63 डिसमिल जमीन पर एक आधुनिक मॉडल मार्केट बनाया जाएगा। फिलहाल इस जगह पर निगम की पुरानी दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें हटाकर नया निर्माण कराया जाएगा।
निगम के अनुसार यहां जी प्लस वन (Ground + One Floor) स्ट्रक्चर तैयार होगा, जिसमें साफ-सुथरे दुकानदार पड़ाव, बैठने की व्यवस्था और यात्री सुविधाएँ होंगी। साथ ही ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए वाहनों के लिए अलग जगह तय होगी।
मार्केट निर्माण के साथ आसपास की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा, जिससे लोगों की आवाजाही आसान हो सके। वार्ड-16 के कर्बला चौक स्थित निगम कार्यालय परिसर को भी जन-उपयोग क्षेत्र में बदलकर यहां जरूरत के हिसाब से छोटी–बड़ी दुकानें तैयार की जाएंगी।
निगम का मानना है कि यह प्रोजेक्ट न केवल बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि इलाके के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। नई मार्केट व्यवस्था से छोटे कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।