रांची न्यूज डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 90 गेंदों में अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। कोहली की इस पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में रखा और प्रशंसकों को रोमांचक क्षण दिए।
मगर इस मैच में भी स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल उठे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक उत्साही प्रशंसक कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूने की कोशिश की। यह वही स्थिति है जो पहले रांची वनडे में भी देखने को मिली थी, जब एक प्रशंसक बिना किसी रोक-टोक के विराट के बेहद करीब पहुंच गया था।
रांची वनडे में कोहली ने 135 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83वां शतक था। इस प्रदर्शन के साथ ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।
कोहली अब टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। उन्होंने 294 पारियों में 51 शतक पूरे कर के यह उपलब्धि हासिल की। वहीं वनडे में भी कोहली पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं, जहां उनके नाम 53 शतक दर्ज हैं।