रांची न्यूज डेस्क: रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित होने जा रहा है, जो 19 और 20 अप्रैल को होगा। इस खास कार्यक्रम में वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम अपनी शानदार हवाई करतब दिखाएगी। एयर शो का आयोजन खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में किया जाएगा। इससे पहले, 17 अप्रैल को शो का रिहर्सल भी तय किया गया है।
शुक्रवार को एयर शो की तैयारियों को लेकर भारतीय वायुसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची के उपायुक्त से मुलाकात की। इस मुलाकात में शो के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि यह झारखंड राज्य का पहला एयर शो होगा, इसलिए इसे खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।
उपायुक्त ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन शो के सफल आयोजन के लिए हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी व्यवस्थाओं के साथ-साथ प्रचार-प्रसार और सुरक्षा के सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा। इस बैठक में विंग कमांडर पीके सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।