रांची न्यूज डेस्क: होली के मौके पर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन (08897/08898) चलाई जा रही है, जो रांची के रास्ते चलेगी। गोंदिया-पटना होली स्पेशल ट्रेन 11 और 12 मार्च 2025 को गोंदिया से रवाना होगी, जबकि पटना-गोंदिया स्पेशल ट्रेन 12 और 13 मार्च 2025 को पटना से चलेगी।
इस ट्रेन का ठहराव रायपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा और गया सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा। ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए आरामदायक बनाने के लिए इसमें 23 कोच लगाए गए हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी, स्लीपर, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी 1-टियर कोच शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसएलआरडी कोच भी जोड़े गए हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और टिकट की बुकिंग समय रहते करवा लें। होली जैसे बड़े त्योहार के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ होती है, ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सहूलियत देने के लिए शुरू की गई है। इस विशेष ट्रेन के संचालन से त्योहार पर घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।