रांची न्यूज डेस्क: भारत सरकार के मौसम विभाग ने इस साल गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ने और लू चलने की आशंका जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC-CHC) को जरूरी दवाओं, सलाइन और ओआरएस का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही निजी अस्पतालों को भी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि हीट स्ट्रोक के मामलों से निपटने में कोई परेशानी न हो।
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को प्रभारी निदेशक डॉ. शशिबाला सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बैठक में सामने आया कि अस्पताल में कई जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी निदेशक ने जल्द से जल्द दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इनमें डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ को तैयार रखने, अस्पतालों में हीट स्ट्रोक यूनिट स्थापित करने और एंबुलेंस स्टाफ को थर्मल इमरजेंसी की ट्रेनिंग देने जैसे प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, ईंट भट्ठों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में मोबाइल यूनिट तैनात करने, लू से पीड़ित मरीजों का फॉलो-अप करने, जागरूकता अभियान चलाने और मुफ्त ओआरएस व हाइड्रेशन पैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।