रांची न्यूज डेस्क: रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल से मंगलवार को 23 वर्षीय सोमरा कुजुर की अधजली लाश बरामद हुई। दिव्यांग मृतक सोमरा कुजुर दीपावली की रात पिता से अंडा खाने के लिए 30 रुपए लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि हत्या करने वालों ने उसे डंडे से पीटकर और जला कर उसकी हत्या की।
मवेशी चराने गए ग्रामीण ने सुबह जंगल में शव देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मृतक के भाई जलहा कुजुर ने बताया कि सोमरा गांव में ही रहकर गाय-बकरी चराता था और वह मानसिक रूप से कमजोर था।
घटना की जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से टिकरा टोली गांव के पास पक्के कुएं के पास रुककर निशान दिखाए, जिससे आगे की जांच की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।