रांची न्यूज डेस्क: रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में जेवीएम श्यामली के इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय क्षितिज इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ। बालक और बालिका दोनों वर्ग में डीपीएस रांची की टीम ने बाज़ी मारी और चैंपियन बनी। उपविजेता की जगह दोनों वर्गों में ब्रिजफोर्ड स्कूल की टीम रही।
बालक वर्ग में तीसरा स्थान कैरली स्कूल ने हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में तीसरा स्थान सरला बिरला स्कूल की टीम को मिला। इस टूर्नामेंट में शहर के 15 स्कूलों के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और खेल भावना का परिचय दिया।
समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में विद्यालय प्राचार्य समरजीत जाना, सहोदया समूह के कोषाध्यक्ष एवं कैरली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई, सेंट माइकल स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार और फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा मौजूद थे।
प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी हमेशा अपने स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखता है। उन्होंने छात्रों को जुनून और मेहनत के साथ बैडमिंटन खेलने की सलाह दी और कहा कि भविष्य में बेहतर परिणाम इसी का परिणाम होंगे।