रांची न्यूज डेस्क: रांची जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। जिले के 2128 सरकारी और अनुदानित विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इन सभाओं में लगभग ढाई लाख छात्र-छात्राओं और दस हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी ने प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने रामदास सोरेन के जीवन, उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। सभी ने माना कि वे शिक्षा को नई दिशा देने वाले प्रेरणास्रोत थे।
इस श्रद्धांजलि सभा से यह संदेश दिया गया कि समाज और शिक्षा जगत में रामदास सोरेन का योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा।