रांची न्यूज डेस्क: झारखंड के जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह इलाके में कार्यरत आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ ज्योति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ज्योति को बीते 18 अप्रैल को सिर पर कुदाल से हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
इस मामले में पुलिस ने ज्योति कुमारी के कथित पति डॉ. विजय मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम उन्हें एमजीएम थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। हमले के वक्त से ही डॉ. विजय मोहन सिंह पर शक जताया जा रहा था। पुलिस ने वारदात स्थल से एक कुदाल भी बरामद की है, जो इस हमले में इस्तेमाल होने का शक है।
ज्योति कुमारी के भाई प्रेम प्रकाश महतो ने इस घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, पूरे मामले में डॉ. विजय मोहन की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि यह हमला क्यों और किसने किया।