रांची न्यूज डेस्क: राजधानी रांची के बरियातू इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। इस हमले में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वारदात के तुरंत बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एटीएस (एंटी टेरर स्क्वॉड) की टीम मौके पर पहुंची। एटीएस एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में जुटे हैं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन लोग शामिल हैं, लेकिन पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।