रांची न्यूज डेस्क: डालटनगंज की एक युवती ने झारखंड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर रांची के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती का कहना है कि वह पलामू की रहने वाली है और रांची में पढ़ाई के सिलसिले में हॉस्टल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर आरोपी सब-इंस्पेक्टर से पहचान हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई।
युवती के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर उसे अपने रांची स्थित आवास पर ले जाने लगा, जहां उनके बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। आरोप है कि आरोपी ने शादी का वादा किया, लेकिन जब युवती ने इस पर जोर देना शुरू किया तो वह टालने लगा। बात आगे बढ़ी तो उसने युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया और संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया। 19 जून को युवती उससे मिलने सिमडेगा पहुंची, जहां आरोपी ने सार्वजनिक रूप से उसके साथ मारपीट कर दी।
घटना के बाद युवती अपने बीमार पिता के कारण घर लौट गई, लेकिन बाद में रांची महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर निर्मला महतो को सौंपी गई है। अब देखना होगा कि इस संवेदनशील मामले में कानून किस तरह और कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।