रांची न्यूज डेस्क: रांची के बुढ़मू इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। पुलिस ने चंदन ठाकुर नामक व्यक्ति को अपने ही पिता जयपाल ठाकुर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात चंदन शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और घर में हंगामा करने लगा।
घर पहुंचते ही चंदन ने पहले अपनी पत्नी और फिर नशे में ही अपने पिता से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच चंदन की पत्नी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। मारपीट के दौरान जयपाल ठाकुर को गंभीर चोटें आईं और वह जमीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयपाल को तुरंत सीएचसी बुढ़मू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने चंदन ठाकुर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।