रांची न्यूज डेस्क: झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। ये रेड कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव तथा उनके करीबियों के घरों पर की गई है। मामला आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए अवैध खनन और कोयले की ढुलाई से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है।
8 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई
सुबह-सुबह अलग-अलग टीमों ने तीन शहरों में लगभग 8 परिसरों पर दबिश दी। अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, मनोज दांगी, पंचम कुमार, मंटू सोनी के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हुई है। रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में योगेंद्र साव से जुड़े ठिकानों को भी टारगेट किया गया है।
रेत खनन और वसूली से भी जुड़ा है मामला
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी झारखंड में अवैध रेत खनन और जबरन वसूली से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। ईडी को शक है कि आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए बड़ी रकम की अवैध लेन-देन और संपत्तियों में निवेश किया गया है।
पहले भी हो चुकी पूछताछ
गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने अंबा प्रसाद की बेटी से भी पूछताछ की थी। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल डाटा को भी खंगाला जा रहा है।
यह छापेमारी झारखंड में राजनीति और खनन कारोबार के गठजोड़ को उजागर करने वाली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।