रांची न्यूज डेस्क: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झारखंड की राजधानी रांची में एक दुकान से बिना अनुमति भारतीय सेना की लड़ाकू वर्दी बनते हुए पाई गई है। लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) से मिली सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस (आतंक रोधी दस्ता) और एमआई की टीम ने 9 मई को दीपाटोली कैंट के पास बूटी मोड़ की एक दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में बिना इजाजत तैयार की गई सेना की वर्दियां और कपड़े बरामद हुए हैं।
जांच में पाया गया कि बिना किसी आधिकारिक अनुमति के यह दुकान लोगों को भारतीय सेना की वर्दी बेच रही थी। इस तरह की वर्दियों का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी तत्व कर सकते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में यह एक गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही है।
एटीएस ने इस दुकान से सभी कपड़े और तैयार वर्दियां जब्त कर ली हैं और यह पता लगाने में जुटी है कि इन वर्दियों का क्या उद्देश्य था और इन्हें किन लोगों को बेचा जा रहा था। गौरतलब है कि 2022 में भारतीय सेना ने एक नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म लॉन्च की थी, जो केवल आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के यूनिट्स के माध्यम से ही सैनिकों को दी जाती है और खुले बाजार में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है।