रांची न्यूज डेस्क: रांची के सोनाहतू में हुई दो लूट की वारदातों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया था, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो मामला बिल्कुल अलग निकला। दरअसल, ये दोनों ही लूट की घटनाएं किसी गिरोह का काम नहीं बल्कि एक शख्स की खुद की रची हुई कहानी निकली। आरोपी ऑनलाइन गेम में हार चुके पैसों की भरपाई के लिए खुद के साथ लूट का ड्रामा कर रहा था।
आरोपी सोहेल अंसारी एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट था और 'एविएटर' नामक ऑनलाइन गेम का आदी बन चुका था। शुरुआत में गेम में पैसा जीतने से उसे फर्जी आत्मविश्वास मिला, लेकिन बाद में जब हारने लगा तो कंपनी के पैसे उड़ाने लगा। पकड़े जाने के डर से उसने खुद पर लूट की दो झूठी रिपोर्ट लिखवाई — पहली 12 जून को ₹62,000 और दूसरी 11 जुलाई को ₹65,000 की।
पुलिस को दोनों ही घटनाओं में कोई सुराग नहीं मिला, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। जब जांच में आरोपी की लोकेशन और उसके बयान मेल नहीं खाए तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में सोहेल ने कुबूल किया कि उसने कंपनी के पैसे गबन कर ऑनलाइन गेम में गंवाए और लूट की झूठी कहानियां गढ़ीं।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर की निगरानी में गठित विशेष टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अब सोहेल के खिलाफ झूठी एफआईआर, गबन और विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।