रांची न्यूज डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। असलम को मंगलवार को साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त था। साहिल की गोली मारकर हत्या 10 अगस्त को भट्टी चौक के पास हुई थी। इस मामले में असलम के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे।
साहिल की मां ने असलम और उनके भाई आसिफ को अपने बेटे की हत्या का जिम्मेदार ठहराया था। बताया गया कि अरमान नामक युवक ने साहिल को फोन कर भट्टी चौक पर बुलाया था, जहां उसे गोली मारी गई। असलम ने 22 जनवरी 2025 को अपने भाई और अन्य युवकों के साथ मिलकर अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला किया था। यह हमला उस समय हुआ था जब इरशाद ने एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध किया था।
हाल ही में असलम ने अप्पू पर हमला करने के मामले में अदालत में सरेंडर किया था और जमानत मिलने के कुछ ही समय बाद साहिल हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।