रांची न्यूज डेस्क: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तेज रफ्तार थार SUV में सवार युवकों ने राहगीरों से बदसलूकी की और फिर गश्ती पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हालात तब बिगड़े जब युवकों ने एएसआई अनिल कुमार को धक्का देकर गिराया और पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।
पुलिस की पीसीआर-14 वैन जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपियों ने गाड़ी को जानबूझकर वैन से टकरा दिया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हमलावर युवक इसके बाद तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन थार की रफ्तार के आगे वो पीछे छूट गए। हालांकि, घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी क्लूज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। इस हमले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। यह घटना उस वक्त की याद दिलाती है जब कुछ महीने पहले भी पुलिस पर मिर्च पाउडर और इलेक्ट्रिक शॉक से हमला किया गया था। लगातार हो रहे हमलों से पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई जा रही है।
जगन्नाथपुर क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ रहा है, और इस बार जिस तरह पुलिस को निशाना बनाया गया है, वह बेहद गंभीर है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही? मोबाइल जांच और सीसीटीवी के आधार पर आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।