रांची न्यूज डेस्क: राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक महिला से चेन स्नैचिंग की घटना ने सबको चौंका दिया। सावन के पहले दिन पूजा के लिए मंदिर जा रही महिला बेबी देवी को बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना बना लिया। दोपहर की तेज़ धूप के बीच ही उन्होंने बेबी देवी के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों स्नैचर्स भाग चुके थे।
यह पूरी घटना जनक नगर इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्नैचर्स ने इस बार न हेलमेट पहना और न ही चेहरा ढका था, जिससे उनकी तस्वीरें साफ-साफ कैमरे में आ गईं। पहले अपराधी इस तरह की वारदातों में चेहरा छुपाते थे लेकिन इस बार उन्होंने खुल्लमखुल्ला वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी है। पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है और मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस तरह की घटनाओं से आम लोग डरे हुए हैं, खासकर महिलाएं जो मंदिर या बाजार निकलने में अब असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।