रांची न्यूज डेस्क: राजधानी रांची में अवैध बालू तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिस को भी खुलेआम धमकाने लगे हैं। सोमवार रात चुटिया इलाके में पुलिस ने अवैध बालू से लदी एक गाड़ी को पकड़ा, लेकिन माफियाओं ने पुलिस के सामने ही गाड़ी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, जाते-जाते पुलिस को धमकी भी दी – “मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।”
थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी गुरुचरण पंडित ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि केतारी बगान के पास जब वाहन पकड़ा गया, तभी एक शख्स मंगल नाम बताकर मौके पर पहुंचा और खुद को थाना मैनेज करने वाला बताया। बाद में वह अपने साथियों के साथ हंगामा करता हुआ पुलिस से गाड़ी छीन ले गया।
नामकुम में भी पुलिस पर हमला
नामकुम इलाके में अवैध बालू लेकर जा रहे वाहन के चालक ने थानेदार और उनके बाडीगार्ड को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है। चालक मौके से फरार हो गया और गाड़ी जब्त कर ली गई।
ग्रामीण इलाकों में बेखौफ तस्करी
रांची के ग्रामीण इलाकों से हर रात तेज रफ्तार में अवैध बालू से लदे वाहन शहर में घुसते हैं। पुलिस इन्हें रोक पाने में नाकाम नजर आ रही है। कई इलाकों में थाना प्रभारी और दरोगा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं शहर के थानों में तस्करों को रोकने की कवायद जारी है।