रांची न्यूज डेस्क: रांची के सदर थाना इलाके में 13 साल की एक छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश के मामले ने सनसनी फैला दी है। आरोपी शिवनंदन कुमार महतो को पुलिस ने गया (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि वो एक कपड़ा व्यापारी का बेटा है और उस पर पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं। छात्रा के परिजनों ने बताया कि वो 21 जुलाई की दोपहर घर के पास दुकान तक गई थी, लेकिन फिर लौटी ही नहीं।
परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि शिवनंदन नाम का युवक, जो पहले भी उनके घर आता-जाता था, छात्रा को अपनी कार में बैठाकर ले गया है। पुलिस ने तुरंत मोबाइल लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। जांच में सामने आया कि आरोपी हजारीबाग, फिर रामगढ़ और आखिर में गया तक गया, जहां वह अपने दोस्तों के घरों में छिपता रहा।
गया पुलिस को जैसे ही अलर्ट किया गया, वहां एक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी को छात्रा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद रांची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर वापस रांची लाया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसका बयान भी दर्ज किया जा रहा है।
जांच में खुलासा हुआ है कि शिवनंदन कोई नया अपराधी नहीं है। इससे पहले भी वह इसी तरह से लड़कियों से जान-पहचान बढ़ाकर उन्हें बहला-फुसलाकर अगवा कर चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह और भी मामलों में शामिल तो नहीं है। फिलहाल, उसे जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।