रांची न्यूज डेस्क: रांची जिले के सभी प्रखंडों में अबुआ आवास योजना के 3533 लाभुकों का शनिवार को गृह प्रवेश कराया गया। नगड़ी के साहेर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों ने डीसी के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। डीसी ने कहा कि जिन लाभुकों को किस्त का भुगतान हो चुका है, वे जल्द से जल्द अपना आवास निर्माण पूरा करें।
तीन किस्तों में हुआ भुगतान
रांची जिले में अबुआ आवास योजना के तहत 13065 लाभुकों को पहली, 11724 लाभुकों को दूसरी और 8468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान हो चुका है।
प्रखंडवार गृह प्रवेश
अनगड़ा: 272
बेड़ो: 171
बुंडू: 94
बुढ़मू: 149
चान्हो: 290
इटकी: 150
कांके: 355
खलारी: 203
लापुंग: 124
मांडर: 288
नगड़ी: 161
नामकुम: 369
ओरमांझी: 165
राहे: 99
रातू: 152
सिल्ली: 219
सोनाहातू: 101
तमाड़: 171
डीसी ने लाभुकों को योजना का लाभ लेकर आवास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है, ताकि सभी जरूरतमंद परिवारों को अपना घर मिल सके।