रांची न्यूज डेस्क: कांके के होचर स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में सोमवार को रंग-बिरंगा वार्षिक बाल मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ समाजसेविका रचना शाहदेव और इंडियन आइडल फेम रजत आनंद ने किया। रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स की वाइस प्रेसिडेंट ज्योति कुमारी और डॉ. कमल बोस विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मेले में बच्चों के लिए झूले, गेम, तीरंदाजी और शूट द बलून जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा मैजिक शो, टैटू मेकिंग, बुक स्टॉल और सेल्फी पॉइंट भी मुख्य आकर्षण बने। बच्चों और अभिभावकों ने इन तमाम गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
आयोजकों में डॉ. माया कुमार, एसके सिन्हा और स्कूल की पूरी टीम शामिल रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि इस तरह के मेले बच्चों के समग्र विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में मददगार होते हैं।
अंत में सभी बच्चों और अभिभावकों ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और मेले को काफी सफल और यादगार बताया।