रांची न्यूज डेस्क: रांची के नामकुम और टाटीसिलवे में नगर निगम और जिला प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की हाईटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्ट्री की जमीन पर कब्जा जमाए दुकानों, गुमटियों और अस्थाई निर्माण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कई गुमटी, ठेला और स्टॉल जब्त कर लिए गए।
दुर्गा सोरेन चौक, जियाडा भवन और मैदान के पास भी सड़क किनारे बनी करीब दो दर्जन अस्थायी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। दुकानदार अपने सामान हटाते नजर आए, लेकिन निगम की टीम ने एक-एक कर सभी अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे विरोध बेअसर रहा। मौके पर नामकुम थाना पुलिस की मौजूदगी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कोई बाधा नहीं आ सकी।
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले भी निगम की टीम ने शहर के कई हिस्सों में ऐसी कार्रवाई कर अवैध कब्जों को हटाया है।