रांची न्यूज डेस्क: जिला प्रशासन की जन शिकायत निवारण प्रणाली 'अबुआ साथी' व्हाट्सऐप सेवा नंबर 9430328080 से लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान हो रहा है। हाल ही में, इस सेवा के जरिए कई समस्याओं का निपटारा किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि, स्ट्रीट लाइट की खराबी और कचरे का निपटान शामिल है।
मंईयां सम्मान योजना की राशि दिलाई गई
सोनी देवी, पूजा कुमारी और कविता कुमारी ने अबुआ साथी पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने तीनों को तीन महीने की राशि, कुल 7500 रुपये, एकमुश्त दिलाई।
स्ट्रीट लाइट की समस्या का निपटारा
पुंदाग गांधी चौक के शिव साहू ने लंबे समय से खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत की थी। उनका कहना था कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने से पूरे इलाके में अंधेरा है और लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्ट्रीट लाइट ठीक करा दी। इसी तरह, करम टोली निवासी संदीप कुमार ने एक अस्पताल के पास की सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की, जिसे भी ठीक कर दिया गया।
कचरे की समस्या हल की गई
जवाहर नगर रोड नंबर तीन के सुभाष कुमार ने शिकायत की थी कि इलाके में लंबे समय से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कचरा साफ कराया।