रांची न्यूज डेस्क: रांची यूनिवर्सिटी एक किफायती विकल्प है जहां बीटेक की कुल फीस चार सालों के लिए लगभग 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच होती है। यह उन छात्रों के लिए बेहतरीन मौका है जो कम बजट में अच्छी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। यहां एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है, साथ ही जेईई मेन में भी एक निश्चित रैंक आवश्यक होती है। आमतौर पर 10 लाख से 13 लाख के बीच रैंक वाले छात्रों को यहां प्रवेश मिल जाता है।
यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के अच्छे अवसर मिलते हैं, क्योंकि टीसीएस, इंफोसिस, महिंद्रा, रिलायंस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं। पिछले साल यहां 90% छात्रों को प्लेसमेंट मिला था, जिसमें सबसे ऊंचा पैकेज 7.25 लाख रुपये सालाना तक गया था। इससे यह साफ है कि कम फीस में यहां पढ़ाई करने के बाद भी छात्रों को अच्छे करियर विकल्प मिलते हैं।
यहां पढ़ाई का स्तर भी काफी अच्छा है, क्योंकि दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से अनुभवी फैकल्टी पढ़ाने आती हैं। छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और डाउट क्लीयरिंग सेशन भी मिलते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई मजबूत होती है। इस तरह, रांची यूनिवर्सिटी न केवल बजट फ्रेंडली है, बल्कि बेहतरीन प्लेसमेंट और क्वालिटी एजुकेशन भी प्रदान करती है।