रांची न्यूज डेस्क: रांची-पुरुलिया सड़क पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे राजाडेरा के पुराने पंचायत भवन के पास एक बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो पुरुलिया से रांची की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो गोंदलीपोखर से जोन्हा बाजार जा रहा था।
हादसे में ऑटो में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य - हेसलाबेड़ा निवासी अजीत भोगता, रूपा देवी और अंशू भोगता समेत कुल छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
अनगड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।