रांची न्यूज डेस्क: रांची में ईद मिलादुन्नबी के 1,500 साल पूरे होने के मौके पर सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी, एदारा-ए-शरिया और रांची पब्लिक स्कूल की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बुधवार को मेन रोड मधुबन मार्केट में सरपरस्त मो सईद ने एक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने लोगों के बीच अमन का पैगाम देते हुए पैगम्बर मोहम्मद के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी।
कार्यक्रम में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना डॉ. ताजुद्दीन रिजवी और मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने नबी की सीरत पर विस्तार से जानकारी दी। कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान और प्रवक्ता मो इसलाम ने जुलूस मोहम्मदी से जुड़ी गाइडलाइन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जुलूस में हर हाल में डीजे पर पाबंदी रहेगी और सजावट की ऊंचाई 13 फीट के अंदर रखी जाए।
मौके पर मुफ्ती जमील मिस्बाही, कारी अय्यूब रिजवी, शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी, हाफिज मो मोजीब, मो तौहीद, आफताब आलम और मो महजूद सहित कई अन्य धार्मिक और समाजसेवी लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने नबी के जीवन और उनके संदेश को समझने और उसका पालन करने की अपील की।