रांची न्यूज डेस्क: राज्य में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैठक की। उन्होंने सभी जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सभी क्षेत्रीय और जिला पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएं और किसी भी आशंका पर तुरंत कार्रवाई हो।
डीजीपी ने कहा कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक जरूर कराई जाए और नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह एक्टिव रखा जाए। पुलिस बलों के ठहरने, खाने-पीने और पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए और सोशल मीडिया पर सक्रिय निगरानी हो।
जुलूस मार्गों का सत्यापन करने और उन पर CCTV कैमरे, ड्रोन, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही जुलूस मार्ग पर पर्याप्त रोशनी, माइक और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए गए। सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और दंगारोधी उपकरणों के साथ तैनात करने को कहा गया।
डीजे या अन्य साउंड सिस्टम पर भड़काऊ गाने या भाषण न चलाने देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। आपातकालीन चिकित्सा सेवा भी जुलूस मार्गों के पास रखने को कहा गया है। बैठक में एडीजी प्रिया दुबे, रांची आईजी मनोज कौशिक, स्पेशल ब्रांच के प्रभात कुमार, माईकलराज एस, शैलेन्द्र वर्णवाल और मुमल राजपुरोहित भी शामिल हुए।