रांची न्यूज डेस्क: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची में एलएलबी और एलएलएम के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए विदाई समारोह ‘अलविदा’ का आयोजन बेहद खास रहा। विश्वविद्यालय परिसर इस मौके पर भावनाओं और उत्साह से भर गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल ने मुख्य अतिथि के तौर पर छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक विदाई नहीं, बल्कि नए जीवन अध्याय की शुरुआत है।
इस मौके पर छात्रों को अलग-अलग कैटेगरी में टाइटल देकर सम्मानित किया गया। इप्शिता सिन्हा को मिस NUSRL और अमन सिंह को मिस्टर NUSRL चुना गया। मिस पॉपुलर का खिताब कात्यायनी को और मिस्टर पॉपुलर आर्यन राज को मिला। वहीं, प्रियांजली और प्रियांशु को मिस और मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाज़ा गया। इन सम्मान समारोहों ने विदाई को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम की खास बात विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित मनोरंजक प्रस्तुतियां रहीं। छात्रों ने नृत्य, गीत-संगीत और नाटक के जरिए पांच सालों की यादों को मंच पर जीवंत कर दिया। हर प्रस्तुति में जुनून, जज्बात और दोस्ती की झलक साफ नजर आई। यह शाम एक भावनात्मक और रंगीन उत्सव में तब्दील हो गई, जिसमें हर छात्र ने अपनी भावनाएं खुलकर साझा कीं।
विदाई समारोह के दौरान छात्रों की आंखों में जहां आगे बढ़ने का सपना था, वहीं पीछे छूटती यादों का अक्स भी था। अंतिम वर्ष के छात्र हिमांशु पाठक ने कहा कि NUSRL उनके लिए सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि परिवार जैसा रहा है। जूनियर्स ने वीडियो और कविताओं के ज़रिए अपने सीनियर्स को अलविदा कहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और फोटो सेशन के साथ हुआ, जो बीते वर्षों की यादों को हमेशा के लिए संजो गया।