रांची न्यूज डेस्क: हरमू बाजार में सड़क किनारे अवैध तरीके से मीट और मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। रविवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापेमारी की, तो दुकानदार दुकान छोड़कर भाग निकले। बाद में पूछताछ में उनकी पहचान की गई।
एएसआई आनंद साह की लिखित शिकायत पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें मो. शाहरूख उर्फ मो. अनवर, मो. जलील, मो. एहसान, मो. शरीफ, रमीज रजा, मो. साहिल, आजाद खान, इमरान खान, सद्दाम खान और मो. फरीद शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि खुले में अवैध तरीके से मीट-मुर्गा बेचा जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है। यही वजह है कि कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया।
फिलहाल आरोपी दुकानदार फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।