रांची न्यूज डेस्क: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने रांची और धनबाद के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा अलर्ट जारी किया है। 25 जुलाई 2025 से जिनके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस नहीं होगा, उनकी बिजली ऑटोमेटिक कट जाएगी। अब बिना बैलेंस के बिजली सप्लाई जारी नहीं रहेगी, क्योंकि निगम ने 'ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन' सिस्टम पूरी तरह लागू करने का फैसला किया है।
निगम के मुताबिक, अब तक रांची और धनबाद में करीब 7 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ₹10,000 से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं की बिजली पहले ही सिस्टम से कट चुकी है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, इसलिए अब बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं भेजे जाएंगे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने मीटर में बैलेंस जरूर रखें और मोबाइल नंबर लिंक कराएं ताकि बिल व जानकारी समय पर मिलती रहे।
JBVNL ने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता खुद अपने बिजली खर्च पर नजर रख सकते हैं और रिचार्ज कर परेशानी से बच सकते हैं। वहीं विभाग को बिल वसूली और बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी।