रांची न्यूज डेस्क: झारखंड सरकार राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक्वा पार्क की स्थापना करने जा रही है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी कि इस दिशा में विभाग सक्रियता से कदम उठा रहा है। एक्वा पार्क बनने से राज्य के हजारों मछली पालकों को नया अवसर मिलेगा और मत्स्य व्यवसाय को मजबूती मिलेगी।
फिलहाल मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद दौरे पर हैं, जहां उन्होंने फिश फार्म, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि झारखंड के मत्स्य पालकों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए पहले चरण में 100 लोगों को हैदराबाद भेजा जाएगा। साथ ही, मत्स्य अधिकारियों को भी आधुनिक तकनीक सीखने का मौका दिया जाएगा।
शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि झारखंड और तेलंगाना दोनों ही राज्यों का फोकस किसानों के हित और विकास पर है। अपने दौरे में उन्होंने तेलंगाना के कृषि, सहकारिता एवं हैंडलूम टेक्सटाइल मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की, जहां उन्होंने धान की उपज और भंडारण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और झारखंड के लिए उपयोगी योजनाओं पर विचार किया।