रांची न्यूज डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में रांची, झारखंड की कनिका अनभ ने टॉप किया है। परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 के बीच किया गया था, जबकि पर्सनैलिटी टेस्ट 21 अप्रैल से 2 मई 2024 के बीच हुआ। कुल 143 अभ्यर्थियों को विभिन्न श्रेणियों में चयनित किया गया है, जिनमें 40 सामान्य, 19 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 50 ओबीसी, 23 एससी और 11 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं।
कनिका अनभ की यह उपलब्धि पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय बनी है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल से की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनिका ने लगातार मेहनत और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उनके पिता अभय कुमार सिन्हा खूंटी में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के पद से रिटायर हो चुके हैं और मां अनिता सिन्हा गृहिणी हैं। पूरे परिवार का सहयोग कनिका की सफलता की बड़ी वजह रहा है।
इस साल के टॉपर्स की सूची में कनिका के अलावा खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार, अनुभव सिंह, जैन सिद्धार्थ पारसमल, मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी, संस्कार विजय, मयंक पुरोहित, सनीश कुमार सिंह, अंजलि सोंधिया और अन्य नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर 20 टॉपर्स की सूची में कई राज्यों के होनहार शामिल हैं। हालांकि, सात अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी रोका गया है और 51 की उम्मीदवारी अनंतिम घोषित की गई है।
आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकार द्वारा तय की गई रिक्तियों के आधार पर होगी। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करना होगा। जानकारी या सहायता के लिए यूपीएससी ने अपने परिसर में एक सुविधा काउंटर भी स्थापित किया है, जहां अभ्यर्थी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271 / 23381125 पर संपर्क कर सकते हैं।