रांची न्यूज डेस्क: रांची के इटकी प्रखंड के हरमू गांव में एक अज्ञात बीमारी का कहर टूट पड़ा है, जिससे एक ही परिवार के दो मासूम भाई-बहन की मंगलवार की रात एक घंटे के अंदर मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय अमित मुंडा और 8 वर्षीय प्रीति कुमारी शामिल हैं। दोनों की मां पिकीं मुंडाइन भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
परिवार के मुखिया सूरज मुंडा ने बताया कि सबसे पहले 16 जुलाई को उनकी पत्नी को बुखार आया, फिर दो दिन बाद बच्चों को भी बुखार ने जकड़ लिया। 22 जुलाई को बेटे अमित की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बेटे का शव लेकर जब वे घर लौटे तो कुछ ही देर में बेटी प्रीति की भी मौत हो गई।
इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर रात गांव के मसना स्थल पर किया गया। इधर, प्रशासन हरकत में आया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक बीमारी की पुष्टि नहीं हो पाई है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को दो दिन में इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। सूरज मुंडा दिहाड़ी मजदूरी से परिवार पालते हैं और एक साथ इतने बड़े हादसे से टूट चुके हैं।