रांची न्यूज डेस्क: रांची के धुर्वा डैम में शुक्रवार रात हुई कार दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। घटना के समय दो न्यायाधीशों के अंगरक्षक और चालक कार से यात्रा कर रहे थे, जब वाहन अनियंत्रित होकर सीधे डैम में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान डैम से तीन शव बरामद किए गए। उनकी पहचान जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अंगरक्षक रांबिस कुमार, चालक अनिल कुमार सिंह और न्यायाधीश के अंगरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई। वहीं, सतेंद्र कुमार का कोई सुराग नहीं मिला, जो इसी कार का चालक था और जुगसलाई थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
एनडीआरएफ की टीम ने डैम के विभिन्न हिस्सों में सतेंद्र की खोज को तेज कर दिया है। उनका मोबाइल घटना स्थल से बरामद हुआ, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। परिजन रांची में डेरा डाले हुए हैं और हर संभावित जगह पर तलाश जारी रखे हुए हैं।
परिजन और स्थानीय लोग सतेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार कोशिशों में जुटी है ताकि उन्हें जल्द सुरक्षित ढूंढा जा सके। हादसे ने परिवार और समुदाय में गहरा शोक और बेचैनी पैदा कर दी है।