रांची न्यूज डेस्क: दीवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में रांची और गोरखपुर के बीच यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस कदम का उद्देश्य त्योहारी भीड़ को कम करना और यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा मुहैया कराना है।
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर 2025 से 1 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रांची से शाम 4:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलेगी, जो गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर भी किया जाएगा।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से की जा सकती है। स्लीपर क्लास में टिकट 440 रुपये, थर्ड एसी में 1,185 रुपये और सेकंड एसी में 1,690 रुपये तय किए गए हैं। हालांकि, एप के अनुसार बुकिंग के समय यह कीमत बदल भी सकती है।
याद रहे कि इस साल दीपावली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी। त्योहारी सीजन में सामान्य ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वे आराम से अपने घर या पूजा स्थलों तक पहुंच सकेंगे।