रांची न्यूज डेस्क: रांची के पंडारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। मामला तब सामने आया जब महिला के साथ पति द्वारा की गई हिंसा का वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि पति शराब पीकर अक्सर देर रात घर आता और गालियां देते हुए मारपीट करता।
रेनू देवी ने बताया कि उनकी शादी 2012 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। शुरूआत में सब ठीक था, लेकिन हाल के महीनों में पति के व्यवहार में लगातार बदलाव आया। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति का हिंसक व्यवहार बढ़ गया और घर में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना होती रही।
रेनू के माता-पिता और भाई ने भी पुलिस के सामने बयान दिया और बेटी और उसके बच्चों की सुरक्षा की चिंता जताई। उनके भाई ने कहा, “अगर प्रशासन व पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हमारी बहन और बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।” परिवार ने आरोपी पर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार, शिकायत में बार-बार मारपीट, गाली-गलौज और चोट पहुंचाने की घटनाओं का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई करने की संभावना है।