रांची न्यूज डेस्क: रिम्स में बुधवार को 63वीं जीबी बैठक आयोजित की गई, जो काफी हंगामेदार रही। बैठक में कुल 14 एजेंडों पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि रिम्स ब्लड बैंक के लिए पूरी तरह ऑटोमैटिक नैट टेस्ट मशीन खरीदी जाएगी। इसके आने के बाद मरीजों को मिलने वाले रक्त की जांच पूरी तरह सुरक्षित और तेज़ होगी। वर्तमान में रिम्स में रोजाना करीब 100 मरीजों को रक्त दिया जाता है, जिससे सभी के ब्लड की जांच में समय लगता है और मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। नई मशीन से यह प्रक्रिया आसान और तेज़ हो जाएगी, और मरीजों को खून के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा, रिम्स के किचन संचालन के लिए नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए लंबे समय से रुके टेंडर को अब मंजूरी दे दी गई है। पिछली एजेंसी ने अदालत तक का रुख किया था, लेकिन अब जीबी ने नई एजेंसी को संचालन की मंजूरी दे दी है।
नई व्यवस्था के तहत किचन संचालन शुरू होने के बाद प्रतिदिन प्रति मरीज का दर बढ़ाया जाएगा। इससे मरीजों को बेहतर गुणवत्ता वाला खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा और सेवा में सुधार होगा।